यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा...सीएम ने कहा कि अपराधों में सपा से जुड़े लोग शामिल हैं...इसके साथ ही सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसने से भी नहीं चूके..उन्होंने कहा कि आखिर चाचा को गच्चा दे ही दिया...योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया...अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया है...।
नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था सवाल
दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने महिला अपराधों को लेकर सवाल किया था...नेता प्रतिपक्ष के प्रश्न का उत्तर देते हुए सीएम योगी ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि महिला संबंधी अपराधों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सपा के लोगों की भूमिका सामने आती है...सीएम योगी ने सपा शासनकाल से बीजेपी शासन के अपराध संबंधी आंकड़े गिनाते हुए दावा किया कि रेप जैसे अपराधों में 25 फ़ीसदी तक की कमी आई है। अपराध के केस निपटाने में यूपी नंबर वन है। यूपी में महिलाएं सुरक्षित हैं। महिला सम्मान के लिए सरकार गंभीर है।
अखिलेश पर कसा तंज-
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर अखिलेश यादव पर भी तंज कसा..सीएम योगी ने कहा कि आखिर अपने चाचा को गच्चा दे ही दिया..योगी के बयान पर शिवपाल यादव ने भी पलटवार किया...शिवपाल यादव ने कहा कि हमे गच्चा नहीं मिला है..तीन वर्ष में आपके संपर्क में रहा तो गच्चा आपने भी दिया। शिवपाल के ये कहने पर सदन ठहाकों से गूंज उठा।
अखिलेश का पलटवार-
सीएम योगी आदित्यनाथ के शिवपाल यादव को लेकर दिए बयान पर अखिलेश यादव कहां चुप रहने वाले थे। एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जमकर पलटवार किया...अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया है.।
Written By-Santosh Sharma
यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा...सीएम ने कहा कि अपराधों में सपा से जुड़े लोग शामिल हैं...इसके साथ ही सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसने से भी नहीं चूके..उन्होंने कहा कि आखिर चाचा को गच्चा दे ही दिया...योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया...अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने दिल्ली को धोखा दिया है...।
Comments (0)