Bhopal: महंगाई का करंट एक बार फिर लगने वाला है। मध्य प्रदेश में दूध के दामों में भी महंगाई का उबाल आ गया है। भोपाल में सांची दूध की कीमत फिर से बढ़ा दी गई है। भोपाल सहकारी दूग्ध संघ ने यह आदेश जारी किये है। कल यानि रविवार सुबह से सांची दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। अभी सांची का चाय स्पेशल दूध जो 49 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है, कल से यह 51 रूपये प्रति लीटर बिकेगा। आदेश के अनुसार दूध की पुरानी कीमतें रद्द मानी जाएगी।
आपको बता दें कि इस साल में सांची ने दूध की कीमतों में दूसरी बार इजाफा किया हैं, इससे पहले मार्च में ही अमूल के दाम बढ़ने के बाद सांची ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी थी।

कुछ इस तरह हुई सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी
भोपाल दुग्ध संघ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सांची फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर पैकेट 31 के बजाय अब 32 रुपए में मिलेगा। इसी तरह, एक लीटर पैकेट के दाम 61 से बढ़ाकर 63 रुपए कर दिए गए हैं। सांची का आधा लीटर स्टैंटर्ड दूध (शक्ति) 28 के बजाय अब 29 रुपए में मिलेगा, टोंड दूध (ताजा) के रेट 25 से बढ़ाकर 26 रुपए कर दिए गए हैं। डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 23 से बढ़ाकर 24 रुपए कर दी गई है। वहीं, चाय स्पेशल दूध का एक लीटर का पैकेट 49 के बजाय अब 51 रुपए में मिलेगा और चाह दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़कर 56 रुपए हो गई है।
Read More- Bhopal BCLL Pass : अब करें unlimited बस यात्रा, BCLL फिर शुरू कर रहा यह सुविधा
Comments (0)