मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टिया चुनाव की तैयैरियों में जुट गई है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासत वैसे वैसे गरमाते जा रही है। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला चुनाव तक भोपाल में ही कैंप करेंगे। प्रदेश में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश स्तर पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस हर संभाग में अलग-अलग यात्राएं निकाल सकती है। संभाग के बड़े नेता यात्रा को लीड करेंगे। साल 2018 में कांग्रेस ने यही रणनीति बनाई थी। जिसमें कांग्रेस को कामयाबी मिली थी।
प्रदेश में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव समिति के सदस्य शामिल होंगे।
Comments (0)