इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ का महानिरीक्षक बनाया गया है।
मकरंद देऊस्कर इंदौर से भोपाल के पुलिस कमिश्नर रहे हैं। मध्य प्रदेश पुलिस में उन्होंंने विभिन्न दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है।
मकरंद देऊस्कर को पांच वर्ष के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देऊस्कर ने इस संबंध में सरकार को आवेदन दिया था। अब बीएसएफ आईजी का पद खाली होने के बाद देऊस्कर को अवसर मिला है।
भोपाल में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद मकरंद देऊस्कर को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मकरंद देऊस्कूर 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर की सेवाएं 5 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार को सौंपी गई हैं।
Comments (0)