मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अभी तक अपने 79 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। वहीं प्रदेश में उन बड़े चेहरों की चर्चा हो रही है जिन्हें इन शुरुआती दो सूचियों में जगह नहीं मिली है। इनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। इस बीच खबर आ रही है कि यशोधरा राजे ने इस बार चुनाव लड़ने के इंकार कर दिया है। वहीं खबरें ये भी हैं कि उनकी जगह उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
शेष प्रत्याशियों के नामों पर होगी मंत्रणा
दरअसल, मध्य प्रदेश में तीसरी लिस्ट भी जल्द आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक अक्टूबर को भोपाल आ सकते हैं और कई नाम को फाइनल कर सकते हैं। इसके बाद तीसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वहीं इस लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल हो सकता है।तीसरी सूची में इन नामों पर लग सकती है मुहर
खबरों के मुताबिक यशोधरा राजे सिंधिया स्वास्थ्य कारणों से शिवपुरी से नहीं लड़ना चाहती हैं। इसलिये ज्योतिरादित्य को शिवपुरी से टिकट मिल सकता है। सिंधिया के अलावा सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और रोडमल नागर को भी बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट में जगह दे सकती है।कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर
बता दें कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया है। हालांकि इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं है। साथ ही पार्टी ने अभी तक सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टिकट नहीं दिया है। जबकि पिछले चुनाव में पहली ही सूची में बीजेपी ने सीएम शिवराज को टिकट दे दिया था। इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है।Read More: अब एमपी-राजस्थान चुनाव में CM Yogi भी भरेंगे हुंकार, यूपी नेताओं को मिली अहम ज़िम्मेदारी
Comments (0)