लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच एमपी के जबलपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। एक्ज़िट पोल डिबेट्स में अपने प्रवक्ताओं को ना भेजने के कांग्रेस पार्टी के फैसले पर विदिशा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेस प्रवक्ता ना डिबेट में आएंगे न चुनाव परिणम के बाद दिखेंगे, क्योंकि देश में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है।
BJP 370 और NDA के साथ 400 पार करेगी
एमपी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि, उन्होंने चुनाव तैयारियों से लेकर अंतिम दौर तक का प्रचार नज़दीक से देखा है और वो दावे से कहते हैं कि, नरेन्द्र मोदी इस बार रिकॉर्ड जनमत से तीसरी बार PM बनने जा रहे हैं। विदिशा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह ने दावा किया है कि, BJP अकेले अपने दम पर 370 सीट और NDA के साथ 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है।
नकुलनाथ पर शिवराज ने कसा तंज
वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम कमलनाथ बेटे नकुलनाथ द्वारा की गई छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत पर भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, वो चुनाव से पहले और बाद में भी शिकायत ही करेंगे क्योंकि उनके पास अब दूसरा काम नहीं बचा है। इसके साथ ही MP में निजी स्कूलों पर हो रही कार्यवाई को बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने जमकर सराहा और कहा कि, मोहन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। चौहान ने कहा कि, बच्चों से मनमानी और अवैध फीस वसूल करने वाले स्कूलों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए।
Comments (0)