CG NEWS : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा दिनांक से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया है। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों यानी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई है, अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिलों के निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टरों के आदेशित किया गया हैं कि कोई भी व्यक्ति तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशूल जैसे शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा, केवल जिन सरकारी कर्मचारियों को वेपन रखना है, वही ड्यूटी के दौरान इसे रख सकें
MP/CG
Comments (0)