Mansukh Mandaviya: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे। बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर एक बैठक की थी।
बैठक में पीएम मोदी ने जीनोम सिक्वेंसिंग और टेस्टिंग में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के साथ मजबूत निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया था। pmo कार्यालय के अनुसार, यह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कुछ देशों में COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए की गई।
स्थिति पर नजर रख रहे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया का कहना है कि 'हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अभी चीन और भारत के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। ऐसे में हम इस पर ध्यान सुनिश्चित करने पर लगे हैं कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे।
केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आम लोगों को सरकार की तैयारियों के बारे में आश्वासन दिया और कहा कि, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में COVID-19 ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 का एक भी मामला नहीं है।
BF.7 वैरिएंट के मरीज
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 है। इस वैरिएंट के मरीज 4 राज्यों में मिल चुके हैं।
ये भी पढ़े- Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आज से चुन सकेंगे स्कूल
Comments (0)