मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव आज 1 फरवरी को मुरैना में प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री चार जिले अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का क्षेत्रीय चैनल्स के अलावा सोशल और डिजिटल मीडिया पर भी सीधा प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव आज 1 फरवरी को मुरैना में प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे।
Comments (0)