रायपुर : Names will be decided after the screening committee meeting आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों के नाम को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा की, 90 सीटों का परीक्षण हो गया है कुछ जगहों पर सिंगल नाम जाएंगे, पैनल की बात नहीं है, कुछ में दो नाम जा सकते हैं, कुछ में तीन और तीन से अधिक की मुझे उम्मीद नहीं है। बाबा ने कहा की 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। उसके बाद ही रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपा जाएगा।
Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,
वही बीजेपी के सांसदों को टिकट देने को लेकर TS सिंहदेव ने कहा वह सांसद उतारे, हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं। दोनों टीमें मैदान में उतर रही है। जो बेहतर प्रदर्शन करेगा। जो अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा। साथ ही महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर टीएस बाबा ने कहा, की लक्ष्य में लेकर चलना है। कि महिलाओं को टिकट देंगे,लोकसभा में दो टिकट दिया जा सकता है। उससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी, ऐसा नहीं है, कि दो ही टिकट मिलेगा। कैंडिडेट्स अच्छे हैं। तो दो से ज्यादा भी खड़ा किया जा सकता है।Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,
वही नारायण चंदेल के गदर वाले बयान पर भी डिप्टी सीएम ने बयान देते हुए कहा की गदर फिल्म का तो सभी ने मजा लिया है, चुनावी गदर का भी आनंद लेंगे। अंतर्कलह की स्थिति पर बाबा ने कहा मुझे नहीं लगता ऐसी स्थिति होगी। एक प्रक्रिया है, जिसमें संतुलित और परिपक्वता से लोग भाग ले रहे।Read More: CG NEWS : राजधानी में झांकी 30 सितंबर को निकलेगी, झांकी के लिए बड़ी संख्या मे तैनात होगा पुलिस बल,
Comments (0)