Jaljeevan Mission: रहली ग्रामीण क्षेत्रो के रहवासियों को घर घर नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जलजीवन मिशन के माध्यम से हर घर जल योजना चलाई जा रही है। रहली ब्लाक के 62 ग्रामों में जल जीवन मिशन स्कीम के तहत नलजल योजना का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य ने जनपद पंचायत सभागार में योजना की ग्रामवार समीक्षा की।
ठेकेदारो को फटकार लगाई
समीक्षा के दौरान योजना के क्रियान्वयन में भारी अनिमित्ताए सामने आई, लगभग 50 ग्रामों में योजना का कार्य अपूर्ण होने के बाद भी योजना को पंचायतो को हेंड ओवर कर दिया गया इस बात को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचई से अधिकारियों, ठेकेदारो को जमकर फटकार लगाई।
रोडो की मरमत नहीं की गई
सरपंचो, सचिवो ने बताया कि ठेकेदारो के द्वारा न तो स्टैंड पोस्ट बनाए है न ही नलों में टोटी लगाई गई है। पाईप लाइन डालने के खोदी गई सीसी रोडो की मरमत नहीं की गई है। कलेक्टर दीपक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नलजल योजनाओं का निरीक्षण करे एवं जो भी कमियां पाई जाती है उन्हें ठेकेदारो से पूर्ण कराया जाए।
जल स्त्रोत की पूरी तरह से पुष्टि करें
मंत्री गोपाल भार्गव ने भी बैठक में शिरकत की मंत्री भार्गव ने सरपंचो, सचिवो को निर्देश देते हुए कहा कि, नलजल योजना का निर्माण कार्य जब तक पूर्ण न हो तब तक हैंडओवर न करें। जो भी कमी हो उसे पूर्ण कराने के वाद ही हैंडओवर करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जल स्त्रोत की पूरी तरह से पुष्टि करें।योजना की सफलता तभी है जब जल स्त्रोत सही हो किसी भी कीमत पर गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या नही आना चाहिए।
राशन वितरण प्रणाली की समीक्षा की
आपको बता दें कि,जलजीवन मिशन के अलावा मंत्री भार्गव कलेक्टर दीपक आर्य आयुषमान कार्ड योजना एवं राशन वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की। सभी योजनाओ को जमीन पर उतारने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
Comments (0)