मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं। कई जगह बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसी बीच कई डैम भी खोल दिए गए हैं, जिससे चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कई जिलों में आंधी तूफान का भी अलर्ट है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो रेड और ऑरेंज अलर्ट के साथ - साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था। एक बार फिर आज मौसम विभाग ने रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं। कई जगह बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
Comments (0)