दलित वोटरों को साधने के लिए अब बीजेपी ने भी कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ा दिया है। सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण का भूमिपूजन अब 14 अगस्त को नहीं। बल्कि 12 अगस्त को ही होगा। आयोजन को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की। बता दें, सागर में 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खरगे आ रहे हैं। इसके चलते BJP ने भी अपने कार्यक्रम में परिवर्तन कर उसे दो दिन पहले कर लिया है।
अब 12 अगस्त को किया जायेगा मंदिर का भूमिपूजन
सागर में संत रविदास जी महाराज के 100 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य मंदिर का 12 अगस्त को भूमि पूजन किया जाएगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक अगस्त से संत रविदास जी महाराज की निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अनुसूजाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला मंडल मोर्चा सहित के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी और शक्ति केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।
पहले 14 अगस्त को होने जा रहा था बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम
पहले बीजेपी द्वारा 14 अगस्त को सागर में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा था। इसमें मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होना था। लेकिन इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को ही सागर आ रहे हैं। बुंदेलखंड में दलित वोटर बहुतायात में है, दलित वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने सागर में बड़ी सभा का आयोजन रखा है। इस आमसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खरगे संबोधित करेंगे।
50 जिलों में निकाली जा रही है संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा
इधर अब बीजेपी द्वारा 12 अगस्त को ही सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जबरदस्त तैयारियां की जा रही है। आयोजन से पहले प्रदेश के 50 जिलों में संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा भी निकाली जा रही है।
Read More: महाकालेश्वर मंदिर में लगा शिव भक्तों का जमघट, भस्म आरती से लेकर रात शयन आरती तक होगी बाबा महाकाल की अराधना
Comments (0)