Chandrayaan 3 की सफलताफूर्वक लॉन्च पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसरो की टीम को बधाई दी है। सीएम ने ट्विट कर लिखा कि, "चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की ओर अपना भारत"।
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से #Chandrayaan3 की सफल लॉन्चिंग के लिए isro की समस्त टीम को हृदय से बधाई देता हूं।
"चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की ओर अपना भारत"
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 14, 2023
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से #Chandrayaan3 की सफल लॉन्चिंग के लिए @isro की समस्त टीम को हृदय से बधाई देता हूं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान गढ़ते हमारे इस… pic.twitter.com/f89FL6Rh3f
भारत के विज्ञान को जानेगी दुनिया
सीएम ने ये भी कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान गढ़ते हमारे इस नए मिशन पर दुनियाभर की नजर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत सार्थक होगी, लैंडर सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर उतरेगा और भारत के इस कीर्तिमान से चांद के विज्ञान को सारी दुनिया जानेगी।Read More: पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के DA में होगी बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू हुई नई संशोधित दरें
Comments (0)