पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार विशेष रणनीति लागू की थी। जिसके तहत पार्टी ने अपने नेताओं को संसद से निकाल कर विधायकी का टिकट दे दिया। इस रणनीति का बीजेपी को फायदा भी मिलता दिखा। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मिलाकर बीजेपी ने 18 सासंदों को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा था। जिनमें से एमपी में सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया। इन सात सांसदों में से पांच की मेहनत रंग लाई और बीजेपी का झंडा बुलंद किया।
इन पांच सांसदों ने विधानसभा चुनाव में हासिल की जीत
- दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर ने 79 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त कर जीत हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया रहे, जो 24461 मतों से हारे।
- प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से 110226 वोट पाकर जीते हैं। वहीं कांग्रेस के लखन सिंह पटेल को 78916 वोट मिले।
- जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह ने 96268 मत पाकर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस के तरुण भनोट 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारे।
- सांसद रीति पाठक ने सीधी में बीजेपी का परचम लहराया और 88664 मत पाकर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस सांसद ज्ञान सिंह को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
- उदय राव प्रताप सिंह ने गाडरवारा सीट से बीजेपी को 111811 मत हासिल कर जीत दिलाई। जबकि कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल 56529 मतों से हारीं।
ये दो सांसद नहीं बचा सके सीट
- निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को 89921 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चैनसिंह को 99644 वोट हासिल कर जीत मिली। ऐसे में फग्गन सिंह 9 हजार से ज्यादा मतों से हारे हैं।
- सतना से बीजेपी उम्मीवार गणेश सिंह को 66597 मिले जबकि सिद्धार्थ कुशवाहा ने 70638 वोट हासिल कर जीत पाई।
Read More: शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्रियों ने किया हार का सामना
Comments (0)