मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवती की शादी का अनोखा मामला सामने आया है। युवती अपने प्रेमी से मिलने बैतूल से भागकर शिवपुरी आई थी। जानकारी के अनुसार, युवती की दोस्ती 1 महीने पहले इंस्टाग्राम पर शिवपुरी के युवक से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने भाग कर दिल्ली में सात फेरे ले लिए।
गुमशुदगी दर्ज कराई
वहीं युवती के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। आपको बता दें कि, 21 नवंबर से लापता थी युवती (नंदनी) जैसे ही युवती के परिवार वालों को उनकी लोकेशन का पता चला तो वो तुरंत ही शिवपुरी पहुंचे। वहीं इस शादी से लड़की के परिवार वाले बेहद खफा नजर आए।
दोस्ती प्यार में बदल गई
जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती नंदनी जोशी की दोस्ती 1 साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंटाग्राम पर शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के जरिया गांव के लड़के अतुल धाकड़ से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। जब नंदनी के घर वालों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो घरवालों ने नंदनी की शादी दूसरी जगह करने की ठानी। युवती को जैसे ही पता चला कि उसकी शादी कही ओर होने वाली है तो वह अपने प्यार को पाने के लिए कोसों दूर अपने घर से प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां जाकर एक-दूसरे से शादी रचा ली।
ये भी पढ़े- सीएम भूपेश ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए किया अंशदान
माता-पिता के बीच बहस होती रही
दोनों ने आज बैराड़ के पास गोर्वधन थाने में आकर बयान दिया। पुलिस को नंदनी ने बताया कि, मैंने बिना दवाब के अपनी मर्जी से शादी की है। मैं 18 साल से ऊपर की हूं अपने फैसले खुद ले सकती हूं। पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को बुला लिया है। लड़की के परिवार वालों ने बहुत समझाया पर लड़की ने साथ जाने सा साफ मना कर दिया। कई घंटों लड़की और माता-पिता के बीच बहस होती रही। इस दौरान लड़की ने कहा कि, उसकी शादी हो गई है, अब फिर से शादी नहीं करूंगी, शादी है कोई खेल नहीं।
Comments (0)