- दीपावली को लेकर बाज़ार गुलज़ार
- पानी वाले दीये बने आकर्षण का केंद्र
- लोगो को भा रहे पानी वाले दीये
दीपावली को लेकर बाजार गुलज़ार है। लोग दिवाली की तैयारी में जुटे हुए है। इस बार बाजार में पानी से जलने वाला दीया आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तस्वीरों में नजर आ रहे यह दीये घी तेल या लाइट से नहीं बल्कि पानी से जलते हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। इस बार मेक इन इंडिया के तहत स्टार्ट अप ने इस दीवाली बचत वाले दिए बाजार मे उतारे हैं।

ये भी पढ़ें - कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले – भाजपा इवेंट और श्रेय की राजनीति करती है
दीया भी जले और जेब पर भार भी नही आये। आपको बता दें कि, इन दीयों की खासियत है कि यह सेंसर वाले दिए है। प्लास्टिक से बने हुए हैं। इनमें छोटे सेल लगे हुए हैं। जिसमें सेंसर के साथ लाइट लगी हुई हैं। इन दियों की सबसे अच्छी खासियत यह है की जैसे ही दीये पानी के सम्पर्क मे आते हैं वह जगमग जलने लगते हैं। ये दिए दिखने में बेहद ही खूबसूरत और फूलों की आकृति वाले देखने मे अच्छे लग रहे हैं।

आपको बता दें कि, यह दिये 6 पीस में आते हैं, जिनका मूल्य 40 रूपये से 60 रूपये के आसपास हैं। वहीं दुकानदार ने बताया कि, इन दीयों की ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही हैं। त्यौहारी सीजन में बाजारों में अक्सर कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार बाजारों में पानी के दीये आकर्षण का केंद्र है। अब देखना होगा कि यह कितने सफल होंगे।
Comments (0)