मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में एक साथ 17 नवंबर 2023 को मतदान हुआ था। भाजपा शासित मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव हए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद चिंतन मंथन जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हारे और जीते नेताओं से रिपोर्ट मांगी है। हारे और जीते दोनों प्रत्याशियों से समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने के लिए निर्देश दिए है। रिपोर्ट में प्रत्याशियों को बताना होगा आखिर क्यों मिली हार और क्यों मिली जीत। सभी प्रत्याशियों से 15 दिसंबर तक अलग-अलग रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। प्रत्याशी के रिपोर्ट को दिल्ली AICC को भेजा जाएगा।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हारे और जीते नेताओं से रिपोर्ट मांगी है। हारे और जीते दोनों प्रत्याशियों से समीक्षा कर वैज्ञानिक ढंग से विश्लेषण करने के लिए निर्देश दिए है।
Comments (0)