लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति सही मायने में हमारे लिए सेवा का माध्यम थी, धन अर्जन का माध्यम नहीं था, लेकिन आज कुछ परिस्थितियां ऐसी बन गईं है कि मैं आपने आपको बीजेपी के लिए अनुकूल नहीं मान रहा हूं। इसलिए मैंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।
डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया
बता दें कि सीधी लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। यह उनका दूसरा चुनाव है। इससे पहले, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। राजेश मिश्रा ने अपना सियासी सफर बसपा से शुरू किया था। उन्होंने 2018 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वे 2009 में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने 2023 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी
बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 195, जबकि दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। दूसरी लिस्ट में बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। इसमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और खुजरोहा से वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया।
Comments (0)