मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी। बीते 24 घंटे के दौरान चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश हुई।
मानसून द्रोणिका
मानसून द्रोणिका के मध्य प्रदेश में बने रहने से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ हैं। रतलाम, बैतूल, ब्रह्मपुरी, कांकेर, कलिंगपट्टनम से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है मानसून द्रोणिका। मप्र के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के असर से लगातार आ रही नमी से प्रदेश के विभिन्न शहरों में बारिश हो रही है।भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने इन जगहों सीहोर, खरगोन, इंदौर, रतलाम, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। इसके अलावा रीवा, चंबल और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।MP में इतनी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से अब तक कोटे से 15% बारिश ज्यादा हो चुकी है. वहीं, सिआगर-मालवा, बैतूल, देवास, नीमच, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर और सागर जिलों में 16 से 25 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है।Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'
Comments (0)