Petrol Diesel Prices in MP : क्रिसमस के मौके पर सीक्रेट सैंटा ने मध्यप्रदेश के लोगों क्रिसमस गिफ्ट दिया है। पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की (Petrol Diesel Prices in MP) कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। क्रूड ऑयल (Crud oil) की कीमत 80 डॉलर के पार पहुंच चुकी है। जिसके बाद से देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिल रहे है। मध्यप्रदेश में भी ईधनों के (Petrol Diesel Prices in MP) दामों में बदलाव देखने को मिला है।
इन शहरों में मिली राहत
पेट्रोल - डीजल के दामों में आई गिरावट से मध्यप्रदेश के कई शहरों में भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन कई शहर ऐसे है जहां पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी गई है। जिनमें भिंड 0.42 रुपये, देवास भी 0.42 रुपये, गुना 0.43 रुपये, मुरैना और रायसेन में 0.28 रुपये तेजी देखी गई है।
जानें कितनी है कीमत
अगर बात की जाए मध्यप्रदेश के राजगढ़, रतलाम, जबलपुर, विदिशा, सिंगरौली, सीहोर, सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, देवास, अशोक नगर में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। छिंदवाड़ा, डिंडोरी, कटनी, नीमच, सतना, अलीराजपुर, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, सीधी और उमरिया में इसकी कीमत करीब 110 रुपये प्रति लीटर है। दमोह, दतिया, धार, गुना, होशंगाबाद, आगर मालवा, बड़वानी, बेतूल, भिंड, हरदा, झाबुआ, मंडला, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, मुरैना, नरसिंहपुर, शाजापुर, रायसेन, सिवनी, टीकमगढ़ और उज्जैन में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 109 रुपये से ज्यादा है। Read more- New Excise Policy 2022-23 : MP में नए साल में महंगी होगी शराब, हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
इतना है डीजल के दाम
बता दें कि भिंड, देवास और गुना में डीजल के दामों 0.39 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं मुरैना और रायसेन में 0.26 रुपये की वृद्धि हुई है। अशोकनगर में 0.28 रुपये, राजगढ़ 0.79 रुपये और विदिशा 35 पैसे की गिरावट भी देखी गई है।
Comments (0)