एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी नियुक्ति की गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। आपको बता दें कि, इसी साल के अंत में मप्र में विधानसभा का चुनाव होना हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया
आपको बता दें कि, एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय बचा हैं। इसे देखते हुए बीजेपी पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। इसी क्रम में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अब बीजेपी के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।
आशीष अग्रवाल ने दी केंद्रीय मंत्री तोमर को बधाई
वहीं इसे लेकर एमपी बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी भाईसाहब को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।
Comments (0)