MP NEWS: मध्य प्रदेश में उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों का तबादला हो गया है। मध्यप्रदेश में 3 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विवेक कुमार पोरवाल को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है और रघुराज एमआर को प्रबंध संचालक के तौर पर मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का भार सौंपा गया है।
वर्तमान में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव केसी गुप्ता वरिष्ठ IAS ऑफिसर हैं। वह 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्हें इसी साल फरवरी में सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। अब वे उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पद संभालेंगे।
बता दें कि सहकारिता विभाग के सचिव बने 2000 बैच के IAS अधिकारी विवेक कुमार पोरवाल वर्तमान में पावर मैनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक और ऊर्जा विभाग के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के भी पदेन सचिव थे। अब उन्हें सहकारिता विभाग का सचिव बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें कि रघुराज एमआर 2004 बैच के IAS अधिकारी हैं। वो पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनको प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं पदेन सचिव मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग तथा प्रधान सचिव मध्य प्रदेश शासन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इंदौर और जबलपुर जिलों सहित राज्य के 14 जिलाधिकारियों का तबादला किया था। ये भी पढ़े- BHOPAL: खुरई नगरपालिका को दिया मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र
Comments (0)