CG NEWS : जीत हार के चक्कर में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते है ऐसे ही एक अनोखा मामला महासमुंद से देखने को मिली है। विधानसभा चुनाव के दौरान परिणामों को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शर्त लगाई थी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आये अप्रत्याशित परिणामों के चलते अनुमान है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा होगा। ऐसे ही एक वाकये के बाद एक शख्स को अपने किये गए वायदे को पूरा करना पड़ा।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में देखा चक्रवात मिचौंग का असर....
हुआ यूं कि महासमुंद जिले के खल्लारी विधान सभा में भाजपा से अलका चंद्राकर और कांग्रेस पार्टी से द्वारिकाधीश यादव के बीच चुनावी भिड़ंत थी। इस दौरान अलका चंद्राकर के समर्थक डेरहाराम यादव जोरशोर से प्रचार में भिड़े हुए थे। डेरहाराम बताते हैं कि वे अलका चंद्राकर की जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ शर्त लगा डाली। शर्त भी ऐसी कि कोई भी हंसे बिना नहीं सकेगा। शर्त यह थी कि भाजपा प्रत्याशी के हारने पर डेरहाराम अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा लेंगे।Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' आदिवासी या OBC, किसपे दांव लगाएंगे आलाकमान ?
Comments (0)