मध्य प्रदेश में आठ ने पुलिस थाने खुलेंगे, जबकि बागेश्वर धाम में पुलिस चौकी बनेगी, इसका ऐलान पुलिस विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है। राजधानी भोपाल को भी एक नया थाना बनेगा, जबकि उज्जैन, सीधी, समेत मध्य प्रदेश के आठ जिलों में 6 नए थाने अब खोले जाएंगे, जिनमें कुछ पुलिस चौकियों को अपग्रेड करके उन्हें पुलिस थाना बनाया जाएगा। ऐसे में अब इन सभी आठ जिलों की पुलिस व्यवस्था में भी बदलाव दिखेगा।
पुलिस थानों की रेंज व्यवस्था भी बदलाव देखने को मिलेगा
भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक नया पुलिस थाना मंजूर किया गया है। कोलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजलीखेड़ा क्षेत्र को पृथक पुलिस थाने के अंतर्गत, निर्धारित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि कोलार भोपाल का बड़ा इलाका माना जाता है और यहां का थाना भी बड़ा है, जिसके हिस्से में भोपाल का बड़ा क्षेत्र आता था।ऐसे में पुलिस की सुविधा के मुताबिक अब कोलार थाने से कट कर कजलीखेड़ा पुलिस चौकी को नया थाना बना दिया गया है। जिससे अब कोलार इलाके में पुलिस थानों की रेंज व्यवस्था भी बदलाव देखने को मिलेगा।
ये हैं नए थाने
- खरगोन जिले में जैतापुर नया पुलिस थाना बनेगा
- भोपाल के कोलार पुलिस थाने की कजलीखेड़ा चौकी नया पुलिस थाना बनेगा
- उज्जैन में महाकाल लोक नया पुलिस थाना
- देवास जिले की कमलापुर पुलिस चौकी अब पुलिस थाना होगा
- उज्जैन जिले में तपोभूमि नवीन पुलिस थाना बनाया जाएगा
- सीधी जिले की सेमरिया पुलिस चौकी भी नया थाना बनेगा
- सीधी जिले की मड़वास पुलिस चौकी भी नया थाना बनेगा
- सतना राय गांव पुलिस चौकी भी अब पुलिस थाने में अप्रेगेड होगा
- छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पुलिस चौकी खुलेगी
Comments (0)