गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का क्षण हैं। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनता जा रहा है। वहीं शिवराज सरकार द्वारा लोन लेने पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में 15 हजार करोड़ का लोन लेकर सलमान खान और जैकलीन पर खर्च करने की तैयारी में थे। उनको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए लोन पर सवाल खड़े करने का अधिकार नहीं है। बेरोजगारों को धोखा दिया है। भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए लोन ले रही है। किसानों के लिए ले रही है इस तरह के सवाल कमलनाथ को उठाना शोभा नहीं देता।
दिग्विजय सिंह की पीड़ा अजीब है
दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह की भी पीड़ा अजीब है। कमलनाथ ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने दिया वह दूल्हा बनकर तैयार खड़े हुए थे कमलनाथ घोड़ा खोल कर ले गए। अब बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका यूं ही चलती रहेगी दोनों एक दूसरे के खिलाफ और एक दूसरे के साथ खड़े हैं।
चुनाव आते ही कांग्रेस को आरक्षण की याद आती है
कांग्रेस की आरक्षण बचाओ यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, चुनाव आते ही कांग्रेस को आरक्षण, एससी/एसटी के मतदाताओं की याद आ जाती है और चुनाव के समय ही उनके लिए यात्रा निकालने का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया जाता है चुनाव खत्म होते ही वह इन सब मुद्दों को भूल जाते हैं। अब मतदाता समझदार हो गया है। अब कांग्रेस को वोट नहीं मिलने वाला।
समाज को जागरूक होना पड़ेगा
खंडवा में दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने कहा कि, बहुत दुखद घटना है। बच्ची घर में सो रही थी तभी उसका अपहरण हो गया और सुबह जैसे ही उसके गुमने की बात सामने आई हमने पुलिस की विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर बच्ची झाड़ियों में मिली उसी के समाज के भिलाला समाज के राजकुमार द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है बच्ची को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया अभी उसे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि, समाज के अंदर विकृत मानसिकता है। समाज को जागरूक होना पड़ेगा। सरकार ने फांसी का कानून बनाया है।
ये भी पढे़- छत्तीसगढ़ : आरक्षण मामले में सियासत लगातार जारी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
टू फिंगर टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी
कांग्रेस के प्रकोष्ठ बनाने पर नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि, कांग्रेस के प्रकोष्ठ बनाने पर जिस तरीके से कांग्रेस के 40 प्रकोष्ठ का हश्र हुआ है। उसी तरीके से इस प्रकोष्ठ का भी हश्र होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के टू फिंगर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के मामलों में टू फिंगर टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी की है, सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
Comments (0)