मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी जोरो पर है। चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के पैमानों पर एबीसीडी (ABCD) लिखी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- A से आवास, B से बिजली, C से क्राइम करप्शन पर लगाम, D से अंतोत्दय की दीनदयाल रसोई जैसी सुविधाओं, योजनाओं और विकास से परिभाषित किया है। वहीं अब सीएम शिवराज के ट्वीट पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया है। कमलनाथ ने लिखा- एक चौथाई भाजपाई किनारे हैं। एक चौथाई बेचारे व बेसहारे हैं। एक चौथाई नैतिक रूप से हारे हैं। एक चौथाई दिल्ली के मारे हैं। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में भाजपा चुनावी गणित में शून्य की ओर बढ़ रही है और राजनीतिक रूप से शून्यता की ओर।
जनता में भाजपा की हँसी उड़ रही
आगे ट्वीट कर कमलनाथ ने लिखा कि, सबको दिग्भ्रमित करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में अपनी हार को सामने देखकर ख़ुद ही दिग्भ्रमित हो गयी है और डरकर विरोधाभासी नीति अपना रही है, जिससे जनता में भाजपा की हँसी उड़ रही है। एक तरफ़ भाजपा दावा कर रही है कि वो नयी पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाना चाहती है; दूसरी तरफ़ वो झाड़-पोंछकर ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए बाध्य कर रही है, जिनके पास न तो लड़ने के लिए इच्छा-शक्ति है और न ही इस भाजपा विरोधी माहौल में जीतने के लिए जन-शक्ति। इस कारण एक तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता, तो वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ नेता भी नाराज हैं क्योंकि कई युवा नेता जो पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे वो अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा भ्रमित भी है और भयभीत भी।Read More: पीएम मोदी 2 अक्टूबर को हितग्राहियों को करवाएंगे गृह प्रवेश, सीएम शिवराज ने की तैयारियों की समीक्षा
Comments (0)