इंदौर क्राइम ब्रांच ने हेलो गैंग के मुखिया सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर लोगों से आधार कार्ड और पैन कार्ड लेते और फर्जी अकाउंट खोल धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फर्जी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते थे। दोनों आरोपियों ने सस्ते में ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर 10 से अधिक राज्यों में करोड़ों की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें - शाजापुर : लव जिहाद की खौफनाक कहानी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण किए दर्ज
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने हेलो गैंग के मुखिया के साथ एकआरोपी को गिरफ्तार किया है । दोनों ही आरोपी फर्जी अकाउंट खोलने के लिए अपने आपको एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर लोगों से दस्तावेज लेते और फर्जी अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी का रुपया फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर देते। आरोपियों ने इंदौर सहित 10 से अधिक राज्यों में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को ट्रक मालिक बता कर लाखों रुपए फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करवाए हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच को एक फरियादी में शिकायत की थी। ट्रक मालिक बनकर कर्नाटक में सबसे सस्ते में माल ट्रांसपोर्ट करने का झांसा देकर उससे 4 लाख 50 हजार एक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए हैं । इंदौर क्राइम ब्रांच ने टीम गठित कर दिल्ली से दुर्गेश और हिमांशु को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों से कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी करना कबूल किया। आरोपी अपने आप को एजेंट भी बताते और कभी ट्रक मालिक बताते इसके बाद सबसे सस्ते में ट्रांसपोर्टेशन करने के नाम पर फर्जी अकाउंट मे लाखों रुपए डलवा लिया
करते थे।
फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है । दोनों ही आरोपियों से दिल्ली और अन्य राज्यों में भी अपराध मिले हैं। फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है।
Comments (0)