मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिनों के दौरान तीसरी बार शहर की सड़कों पर बाघ को घूमते देखा गया है। शनिवार को कलियासोत डैम के पास यहां सक्रीय बाघ एक बार फिर नजर आया है। इस बार बाघ एक सड़क पार करता दिखाई दिया है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बाघ की मूवमेंट का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
दो दिन पहले गाय को बनाया था शिकार
दो दिन पहले बैरागढ़ चिचली और मदरबुल फॉर्म के पास बाघ का मूवमेंट देखा गया था। यहां खूंखार टाइगर ने एक गाय का शिकार किया था। मदरबुल फॉर्म के पास मिले बाघ के फुट प्रिंट्स ने उसकी मौजूदगी की पुष्टि भी कर दी है। ये इलाका जंगल से लगा हुआ है। जिससे बाघ फॉर्म हाउस की तरफ आ जाते हैं। वन विभाग ने बाघ के दिखने की सूचना के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
कई जानवरों को बना चुका शिकार
मदरबुल फार्म वन विभाग के क्षेत्र में आता है, जिसके चलते बाघ यहां आई दिन दिखाई देते रहते हैं। कुछ दिनों पहले भी एक बाघिन यहीं सूअर का शिकार करते देखी गई थी। इसके अलावा श्वान का शिकार करने के लिए एक बाघ 8 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल कूद ली थी। पिछले महीने जून में बाघ फार्म की मार्डन डेयरी के पास पहुंच गया था। जबकि इससे पहले बाघ भोज यूनिवर्सिटी के कैंपस में भी देखा गया था।
Comments (0)