CG NEWS : रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रात का पारा 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर से आ रही हवाएं सरगुजा संभाग से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर आएगी। जिसके चलते अब ठंड बढ़ेगी। शुक्रवार को बलरामपुर जिला सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं दंतेवाड़ा सबसे गर्म रहा। यहां दिन का पारा 31.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
सरगुजा संभाग के पाट क्षेत्र मैनपाट एवं सामरी पाट में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है।
MP/CG
Comments (0)