भिंड के रौन थाना पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। यह घटना बीते शाम की बताई जा रही है। रेत माफियाओं ने मछंड चौकी प्रभारी कमल कांत दुबे के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोट आई है। वही एक आरक्षक की बदमाशों ने राइफल छीनने का प्रयास किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सिंध नदी के मछंड चौकी की अंतर्गत दोहई और नया गांव क्षेत्र के टेहनगुर घाट पर रेत का अवैध उत्खनन लंबे समय से होता आ रहा है। इस बात की जानकारी लगते ही मछंड चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे के साथ अवैध उत्खनन करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस ने जब अवैध रेत उत्खनन करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस पर मछंड क्षेत्र से आरोपी नयागांव थाना क्षेत्र की ओर निकल गए। पुलिस पीछा करते हुए आरोपियों के पास पहुंची तभी रेत माफियाओं ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया।
भिंड के रौन थाना पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। यह घटना बीते शाम की बताई जा रही है.
Comments (0)