MP NEWS: एमपी में विस शीतकालीन सत्र में बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सीएम शिवराज को घेरने का काम कर रही है। वहीं, सीएम शिवराज सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया।
सदन में जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार में कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में भी पैसे लिए गए थे। ट्रांसफर-पोस्टिंग को धंधा बना दिया गया था। मंत्रालय दलालों का अड्डा बन गया। आगे बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 11 दिसंबर 2020 को मतगणना का दिन था। रात के 2:00 बजे तक हमने चुनाव परिणाम देखें और जो परिणाम आए उसमें हमारी 109 सीटें थी कांग्रेस की 114 सीटें थी। रात में मैं निश्चय करके सोया था कि सुबह ही मैं इस्तीफा दे दूंगा।
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, सिंचाई के लिए पाइप लाइन की गुणवत्ता से भी कांग्रेस सरकार ने खिलवाड़ किया था। नियम, शर्तों से भी खिलवाड़ किया। घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग कर पैसों की बंदरबांट हुई थी। कांग्रेस तो दो-चार घंटे का धरना देती है, हम तो 48-48 घंटे के लिए बैठते थे।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं यह संकल्प व्यक्त करना चाहता हूं कि चाहे जिस स्थिति में रहें, मध्यप्रदेश की जनता हमारे रोम-रोम में रमी है। हमारे हर सांस में बसी है। उनकी सेवा के लिए हमारी यह जिंदगी है। ये भी पढ़े- Maharashtra: उद्धव को लगा एक और झटका, भाऊ साहेब ने थमा शिंदे गुट का दामन
Comments (0)