रुखसार जहां
देशभर में लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। कई राज्यों में इस वायरस से पशुओं की मौत हो रही है। एमपी में भी ये वायरस तेजी से फैल रहा है…जिसको लेकर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इस वायरस को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। सीएम ने मीटिंग में कहा कि गौ-सेवक, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोग, हम सभी को मिलकर इस बीमारी को रोकना है।
अभी यह बीमारी 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। हम सभी इस बीमारी को खत्म करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है और मृत पशुओं की संख्या 101 है। स्वस्थ होने वाले पशुओं की संख्या 5432 है। सीएम ने कहा कि यह एक तरीके से पशुओं में कोविड जैसा है। कई चीजों से यह फैलता है। इस पर गंभीर चिंता की जरूरत है। प्रदेश में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाया जाएगा।
लक्षण दिखने पर यह करें
यदि मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण दिखे तो उनको तुरंत दूसरे मवेशियों से अलग कर दें। जहां मवेशियों को रख रहे है, वहां अच्छी साफ सफाई रखें। मवेशियों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र लेकर ना जाए। गाय का दूध उबाल कर ही उपयोग करें।
ये भी पढ़े- रायगढ़ : ट्रेन रद्द होने से यात्रीगण हुए परेशान
लंपी वायरस के लक्षण
आम तौर पर पशुओं की खाल पर गांठें पढ़ जाती है फिर उनमें पस पड़ जाता है. घाव आखिर में खुजली वाली पपड़ी बन जाते हैं, जिस पर वायरस महीनों तक बना रहता है. यह वायरस जानवर की लार, नाक के स्राव और दूध में भी पाया जा सकता है. इसके अलावा, पशुओं की लसीका ग्रंथियों में सूजन आना, बुखार आना, अत्यधिक लार आना और आंख आना, वायरस के अन्य लक्षण हैं.
Comments (0)