उमा भारती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, हम विपक्ष की निंदा नहीं करते उनका हमेशा सम्मान करते हैं। उन्हें कभी भी नीची नजरों से नहीं देखते लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। कुछ महीनों पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था अमरकंटक अगर छत्तीसगढ़ में होता तो उसकी रूपरेखा कुछ और होती उस पर साध्वी ने कहा कि, जलेश्वर एवं माई की बगिया का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ में है पहले उसे सहेज लें।
लड़के एवं लड़कियों को सतर्क रहने की नसीहत दी
वहीं लव जिहाद पर उन्होंने लड़के एवं लड़कियों को सतर्क रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि, कानून अपनी जगह है। कानून बनने के बाद भी कुछ राज्यों में सही तरह से कानून को लागू नहीं किया जाता है। जिस तरह से शारदा एक्ट बनने के बाद भी राजस्थान में कुछ और राज्यों में बाल विवाह अभी भी होते हैं तो कानून अपनी जगह है उसका पालन दृढ़ता से करने की आवश्यकता है।
मैंने अमरकंटक को पवित्र नगरी का दर्जा दिया था
राजनीति को मैं सेवा का माध्यम मानती हूं सत्ता की राजनीति भी बहुत अच्छी होती है। अगर वह भ्रष्टाचार के लिए ना होकर लोगों की सेवा के लिए हो तो लोगों के भावनाओं को एवं उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर राजनीति की जाए। वहीं शराबबंदी के मामले पर उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहने के दौरान मैंने अमरकंटक को पवित्र नगरी का दर्जा दिया था उसमें शराब के साथ-साथ मांसाहार भी वर्जित हो गया था।
ये भी पढ़े- एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हुई
ज्योतिरादित्य सिंधिया को हीरा कहा
एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्होंने हीरा कहा- उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो मध्यप्रदेश में बीजेपी 2018 में विपक्ष में रहे कांग्रेस के पास एक ही हीरा था जो जवान था, जो जुझारू था। मेहनत कर रहा था। बीजेपी की सरकार भी उन्हीं के कारण बनी तो एक तरह से हुआ न हीरा। जिस हीरे को कांग्रेस ने खो दिया है। किसी दूसरे से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना की ही नहीं जा सकती।
Comments (0)