मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर जी के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार की रात निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। हाल ही में, उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद थी लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। हालांकि, भोपाल में डॉक्टरों की सलाह पर विमान की लैंडिंग कराई गई और उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जब ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भोपाल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनके बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हो चुका है। यह खबर सुनकर तोमर तुरंत अपने भाई के शव को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर जी के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार की रात निधन हो गया है।
Comments (0)