Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सुरक्षाबलों का एक्शन देखने को मिला। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए 3 आतंकवादियों को मार गिराया। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ में ये तीनों आतंकवादी मारे गए। ये तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं।
लगातार सर्च अभियान जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ। शोपियां जिले के मुंझ मार्ग में एनकाउंटर के दौरान भारतीय जवानों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इलाके में सेना लगातार सर्च अभियान चला रही है। इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी।
एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद
मारे गए तीनों आतंकियों में से 2 की पहचान शोपियां के लतीफ लोन इलाके में रहनेवालों के रूप में हुई है। ये आतंकी एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट, अनंतनाग के उमर नजीर और नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल थे। आतंकियों से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद की गई हैं।
आतंकियों को खदेड़ने में लगी
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकियों को खदेड़ने में लगी है। जिससे आतंकियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। सेना के शौर्य से आतंकियों का मनोबल पूरी टूट चुका है। इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर में लगातार उसकी तरफ से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़े -BJP parliamentary meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे मौजूद
Comments (0)