मध्य प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न हुआ है। वहीं चुनाव का आखिरी चरण बचा है। ऐसे में प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार यह भी तय हो गया है कि प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से सबसे पहले किस सीट का रिजल्ट आएगा और सबसे आखिरी तक कहा इंतजार करना होगा। वहीं प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हर राउंड के हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा।
भिंड में त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया
मध्य प्रदेश में सबसे पहले भिंड लोकसभा सीट पर नतीजें आएंगे, क्योंकि भिंड सीट के तहत आने वाली सेवढ़ा विधानसभा सीट पर सबसे कम 11 राउंड की मतगणना होगी। बता दें कि भिंड लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है। यहां बीजेपी ने सिटिंग सांसद संध्या राय को ही टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने विधायक फूल सिंह बरैया को उतारा था। वहीं कांग्रेस के बागी नेता देवाशीष जरारिया बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे।
खजुराहो में होगा इंतजार
खजुराहो लोकसभा सीट पर सबसे आखिर तक इंतजार करना होगा, क्योंकि खजुराहो लोकसभा सीट में आने वाली पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग होगी। ऐसे में यहां रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में सभी 52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। यहां 4 जून को वोटों की गिनती होगी। हर विधानसभा में मतगणना के लिए कम से कम 14 और अधिकतम 28 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे ज्यादा टेबल बालाघाट लोकसभा के सिवनी, मंडला के केवलारी, लखनादौन और विदिशा लोकसभा के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 28 टेबल लगेंगी। बाकी काउंटिंग सेंटर पर जरूरत के मुताबिक 14 से 26 टेबलें लगेंगी।
Comments (0)