winter session: आज से मध्यप्रदेश के विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे से शुरु होगी। आज विधानसभा में कई अहम प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। सत्र के दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि 15वीं विस में पहली बार आज अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरोप पत्र सौंपेंगे ताकि सरकार जवाब देने की तैयारी कर सके। सदन की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे दिवंगतों के निधन पर श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगी।
मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा। वहीं कई मुद्दों को लेकर विपक्ष अपनी तैयारी में हैं। दतिया में सिंध नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण करेगा विपक्ष। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया प्रश्नों का उत्तर देते हुए वक्तव्य देंगी। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह नगर पालिका विधि संशोधन का अनुमति मिलने के बाद दोबारा स्थापित करेंगे। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार।
ये भी पढ़े- Bhopal News : यह गरीबों की सरकार, दुर्जनों के लिए मैं वज्र से भी कठोर: CM शिवराज
इसके साथ ही बता दें कि 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 1,632 प्रश्न पूछे हैं। जिसमें से 713 ऑनलाइन प्रश्न पूछे गए हैं। इसके अलावा 16 अशासकीय संकल्प, 5 स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं।
Comments (0)