Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। संविदा स्वास्थ्य कर्मी पिछले 8 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। इस विरोध के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं भैंस के आगे बीन बजाकर, हाथों में मेहंदी के रंग से अपनी मांग लिखकर, तो कहीं सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया जा रहा है। आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का 8वां दिन है। अपनी नियमितीकरण और निष्कासित कर्मचारियों की बहाली को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ रहा है।
कमलनाथ का समर्थन
बता दें संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल को नियमित स्वास्थ्य कर्मियों का भी साथ मिल रहा है। इसके बाद भी फिलहाल इनकी मांगों को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इसके साथ ही आपको बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी समर्थन मिल गया है।
ट्वीट कर लिखा
दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के संभावित खतरे के बीच संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। मैं संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगो का समर्थन करता हूं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इनकी समस्याओं का निराकरण कर संवेदनशीलता का परिचय दें।
सीएम शिवराज को लिखा पत्र
बता दें कि वहीं बीते बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने खून से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर पत्र लिखे। बता दें कि जिले में 457 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं। ये भी पढ़े- Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आज से चुन सकेंगे स्कूल
भैंस के आगे बीन बजाई
अनूपपुर जिले में संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भैंस के आगे बीन बजाई और सरकार को ये संदेश देने की कोशिश कि हम 8 दिनों से हड़ताल पर बैठे है, लेकिन सरकार हमारी मांगों को लेकर चुप्पी साधे है। कोरोना का ड्रेस पहनकर जिला अस्पताल के सामने यह प्रदर्शन किया गया।
Comments (0)