मध्य प्रदेश के इतिहास में पिछले 25 सालों में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में 160 से ज्यादा सीटें जीतने का कारनामा कर दिखाया। इस बार चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिली, बंपर जीत के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? किसके सिर पर तजेगा साज। दरअसल बीजेपी ने मध्य प्रदेश में किसी भी चेहरे पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा था, पार्टी की ये रणनीति सफल भी रही। बता दें कि बीजेपी ने राज्य में 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं तमाम दावों और वादों के बावजूद कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट कर रह गई।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। मुख्यमंत्री चेहरा अभी तय नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा आज या कल इस पर बड़ा फैसला आ सकता है। एमपी बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की है। प्रहलाद पटेल के बाद वीडी शर्मा भी अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले है। जिसके बाद नड्डा की पीएम मोदी से चर्चा हुई है। अलग-अलग राज्यो मैं बीजेपी सीएम के चेहरे को लेकर आज या कल फैसला ले सकती है।
मध्य प्रदेश के इतिहास में पिछले 25 सालों में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में 160 से ज्यादा सीटें जीतने का कारनामा कर दिखाया।
Comments (0)