मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री ना बनाकर मोहन यादव को कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद कई बार शिवराज का परोक्ष रूप से इस बात को लेकर दर्द भी छलका। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ये कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पिछले महीने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।
भोपाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और हमारे साथ मंत्रीमंडल में शामिल होंगे।
Comments (0)