मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इस समय काम न करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए हैं। आज उन्होंने लापरवाही बरतने पर मंच से ही छिंदवाड़ा जिले के CMHO और बिछुआ के CMO को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले भी उन्होंने कई अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड किया है।
छींद के पेड़ छिंदवाड़ा की पहचान
दरअसल, सीएम शिवराज आज छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के बिछुआ पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां एक घंटा देरी से 2 बजे पहुंचे। मुख्यमंत्री का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार पारंपरिक तरीके से छींद के पत्तो का मुकुट पहनाकर किया गया। छींद के पेड़ छिंदवाड़ा की पहचान हैं। कन्यापूजन और आदिवासी भुमकाओं का सम्मान के बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
आरओबी 3 साल से निर्माणाधीन था
इस दौरान सीएम ने छिंदवाड़ा शहर के बहुप्रतीक्षित खजरी रोड स्थित आरओबी समेत 143 प्रोजेक्टों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। 22 करोड़ की लागत से बनने वाला यह आरओबी 3 साल से निर्माणाधीन था। इसके साथ ही बिछुआ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहित के 722 करोड़ के 89 भूमि पूजन और 278 करोड़ के 54 योजनाओं का लोकार्पण किया।
ये भी पढ़े- शराब दुकान देख फिर आग बबूला हुई उमा भारती
पद से हटाने के निर्देश दिए थे
सीएम ने कहा, पिछली बार जब मैं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करने आया था, तब CMHO की शिकायत मिलने पर उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे फिर छिंदवाड़ा CMHO के पद पर पदस्थ हो गए। उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश देता हूं। बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले छिंदवाड़ा विजिट के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही के चलते CMHO को पद से हटाने के आदेश जारी किए थे।
Comments (0)