अमित शाह के खास हिमांशु सिंह भाजपा का मीडिया कैंपेन संभालेंगे। वे विधानसभा चुनाव में मीडिया कैंपेन का काम देखेंगे। मौजूदा टीम को भी सपोर्ट करेंगे। इनकी टीम सीएम की डिजिटल टीम और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की टीम से अलग होगी। हिमांशु 4 जुलाई को अमित शाह के साथ मप्र आए थे। हिमांशु पिछले चुनाव में भी भोपाल में थे। तीन दिन भोपाल में रहकर भाजपा का नारा और चुनावी रणनीति भी तय करेंगे।
चुनावी जिंगल भी तय करेंगे
हिमांशु पिछले चुनाव में भी भोपाल में थे और उन्हें आकाशवाणी के सामने वाला सरकारी बंगला कामकाज के लिए दिया गया था। हिमांशु तीन दिन भोपाल में रहकर भाजपा का नारा और चुनावी जिंगल भी तय करेंगे।लोक कलाकारों से कर रही संपर्क
सूत्रों के अनुसार, नारा और जिंगल बीजेपी के राष्ट्रवाद और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ा होगा। इससे पहले बीजेपी लोक कलाकारों, नाटककारों और गीतकारों से संपर्क कर रही है।Read More: मुख्यमंत्री चौहान ने साइबर क्राइम के संबंध में बुलाई बड़ी बैठक
Comments (0)