भारतीय वायु सेना की 91वां स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शानदार करतब कर अपना शौर्य दिखाया। एयरशो में वायु सेवा के 65 विमान शामिल हुए, जिन्हें आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद से लांच किया गया। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर आज देश का सबसे बड़ा एयर शो का आयोजन हुआ। जहां चिनूक की होल्डिंग पोजिशन देखने को मिली तो सूर्य किरण को डायमंड शेप बनाया। वहीं आईएल-78 ने हवा में फ्यूल भरा। बतादें भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में शौर्य दिखाया।
हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया
आज दुनिया ने मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए वायु सेना का दम देखा। वायु सेवा के लड़ाकू विमान ने आसमान पर करतब दिखा कर सब को हैरान कर दिया। एयर शो में तेजस, मिराज जैसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया। इस शो में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। वहीं फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।सीएम शिवराज ने जताया आभार
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर शो के लिए वायु सेना का आभार जताया। सीएम शिवराज ने कहा, भोपाल के आसमान में वायु सेना ने जैसा प्रदर्शन किया वह अद्भुत है। ऐसे जांबाज पायलट के रहते हुए हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपनी वायु सेना पर गर्व है। मैं भोपाल की जनता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर हमारी वायु सेना की वीरता देखी और उत्साहवर्धन किया।Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'
Comments (0)