मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर कांग्रेस शुक्रवार को दिल्ली में मंथन करेगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता अपना पक्ष रखेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, सभी राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में अंचलवार हार के कारण पर बात की जाएगी।
जीत और हार का विश्लेषण
दरअसल, चुनाव के पहले अंचलवार पार्टी की स्थिति को लेकर रिपोर्ट केंद्रीय संगठन को दी गई थी। मतगणना के पहले भी वर्चुअली बैठक में भी संभावित परिणाम और लाड़ली बहना योजना के असर को लेकर पूछा गया था। तब सभी नेताओं ने इसे नकारते हुए दावा किया था कि 120 से अधिक सीटें मिल रही हैं, लेकिन परिणाम आए तो कांग्रेस 66 सीटों पर ही ठहर गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी उम्मीदवारों से जीत और हार का विश्लेषण और संगठन की समीक्षा रिपोर्ट मांगी है। प्रदेश संगठन में परिवर्तन कर नए चेहरों को आगे लाने पर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा हो सकती है।कमलनाथ के त्यागपत्र देने का पार्टी ने किया खंडन
उधर, कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की अटकलों का प्रदेश कांग्रेस ने खंडन किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने बताया कि त्यागपत्र दिए जाने की अटकलें निराधार हैं। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।Read More: मुख्यमंत्री को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- रविवार को खत्म हो जाएगा असमंजस
Comments (0)