कांग्रेस ने प्रदेश में विधानसभा 2023 चुनाव की तैयारियां जोरो से शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शोभा ओझा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
शोभा ओझा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
शोभा ओझा को एमपी कांग्रेस के सभी मोर्चों का प्रदेश प्रभारी बनाया गया। कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार शोभा ओझा को चारों मोर्चा युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस ने इसका आदेश भी जारी किया है।
इसके साथ ही उनको आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के संदर्भ में समन्वय एवं क्रियान्वयन के लिए भी प्रभारी बनाया गया है।
नए प्रभारी किए गए नियुक्त
इसके अलावा एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से भी प्रभारी नियुक्त किए। लेकिन बहुत से प्रभारियों द्वारा अपने प्रभार के जिलों में बैठक नहीं की गई, जिसके कारण नए प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। इसमें भिण्ड-सुधा दुबे, श्योपुर-लक्ष्मी दिनकर, ग्वालियर-रश्मि पवार, शिवपुरी-रचना जगताप, अशोकनगर-सरीता आर्य, दतिया-कल्पना मिश्रा, गुना-ज्योति सिंह, सागर-प्रीति गौतम, दमोह-भावना रोहण, पन्ना-सपना चौरसिया, छतरपुर-रमा बुंदेला, टीकमगढ़-आस्था तिवारी, रीवा-सुषमा शुक्ला, शहडोल-शोभा उपाध्याय, अनूपपुर-संगीता त्रिपाठी, उमरिया-यशोदा सिंह पटले, सीधी-मधु शर्मा, सतना-वंदना श्रीवास्तव, जबलपुर-रूखमंणी पाण्डे, कटनी-संगीता सिंह, नरसिंहपुर-अनुभा शर्मा, छिंदवाड़ा-अंजू जयसवाल।
विभा पटेल ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने प्रभार के जिले में महिला कांग्रेस अध्यक्षों से सम्पर्क, समन्वय कर मीटिंग करें और संगठन को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में सहयोग करें। इसके साथ ही ब्लाक प्रभारियों की नियुक्ति भी की जा रही है।
ये भी पढ़े- MP Panchayat Chuanv : निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, EVM से होंगे चुनाव, जारी आदेश
Comments (0)