मेरठ में मुस्कान द्वारा किए गए अपने पति सौरभ की हत्या के बाद से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मीम्स और रील वायरल हो रहे हैं। जिसमें पति नीले रंग के ड्रम से खौफ खाते नजर आ रहे हैं। कुछ वीडियो में पति अपने घर से नीले रंग के ड्रम को निकालकर फेंक दे रहे हैं तो कुछ में बेंच दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां देखो वहां नीले रंग के ड्रम का खौफ वाला वीडियो वायरल रहा है। इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी नीले रंग के ड्रम को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने अपनी शादी न होने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। इन दिनों बागेश्वर बाबा मेरठ में कथावाचन के लिए गए हुए हैं।
नीले ड्रम से पति सदमे में हैं
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नीले ड्रम से पति सदमे में हैं। सभी में इसे लेकर खौफ है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें आदमी अपने घर से नीले ड्रम बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। कुछ मीम्स तो ऐसे हैं जिनमें महिलाएं किसी काम के लिए घर में नीले ड्रम लेकर जा रही है तो उसका पति डर से कांपता नजर आ रहा है।
देश की संस्कृति खतरे में है
कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज चारों तरफ नील ड्रम की चर्चा हो रही है और इस नील ड्रम से पतियों में भी कहीं ना कहीं खौफ है। इसका हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ रहा है, हमें अपने परिवारों को अपने आने वाली पीढ़ी को इससे बचना होगा। इसके लिए हमें आपको आने वाली पीढ़ी को गीता के ज्ञान की तरफ ले जाना होगा तभी इस तरह की कलम से बचा जा सकता है। उधर उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश को जोड़ने की एकता को और मजबूत करने की इसी से हमारा नया हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा।
Comments (0)