बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया-अंडरी के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह 10 बजे से मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है। बीजापुर से संयुक्त पुलिस जवानों का दल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर अंडरी के पहाड़ में घुसा था। जहां जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों द्वारा फायरिंग की गई।
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षा बलों के फायरिंग से कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। गंगालूर थाना क्षेत्र का यह इलाका दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पहाड़ी से लगा हुआ है। यह नक्सलियों का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता रहा है।
Comments (0)