मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुरैना दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले 10 बजे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। 12:00 बजे मुरैना में हेल्थ कैंप के उद्घाटन के साथ कई स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2:25 से 3:30 बजे तक सीएम हाउस में आरक्षित समय है। 3:30 बजे प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान के प्रदेश में क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। 5:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। 6:00 बजे मुलाकात के लिए समय आरक्षित है। 8:00 बजे होटल जहांनुमा पैलेस में GIS की सफलता के अवसर पर होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन अपेक्स बैंक परिसर स्थित समन्वय भवन में भोपाल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर अपर सचिव सहकारिता एवं प्रशासक अपेक्स बैंक अपर प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव मत्स्य पालन डी.पी. आहूजा उपस्थित रहेंगे।
Comments (0)