पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बंगले पर कांग्रेस के सभी विधायकों का डिनर रखा। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे और भोजन का लुत्फ उठाया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि बहुत बढ़िया डिनर रहा। हम सबने मिलकर संकल्प लिया कि विपक्ष का दायित्व निभाना है। यह चोरी की सरकार है। न किसानों को दाम दिया, न महिलाओं को 3000 रुपये दिए। जो बोला वह झूठ बोला। रोज कर्ज लेना इस सरकार की आदत सी बन गई है।
जनता परेशान हो रही है
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि एक तरफ पुलिस की हत्या कर दी गई और दूसरी तरफ इंदौर में दौड़-दौड़ कर पुलिस मार खा रही है। यह कैसा प्रदेश चल रहा है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सरकार को चिल्ला-चिल्लाकर क्रैक की रिपोर्ट बता रही है। इधर, जनता परेशान हो रही है, हताश हो रही है, निराश हो रही है और इन्हें फिल्म देखने से फुर्सत नहीं है।
मध्य प्रदेश की फिल्म कब अच्छी होगी- उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता हैं। होली पर सबसे आपस में मिलना हुआ। सरकार के फिल्म देखने पर उन्होंने कहा कि फिल्म देखना अच्छी बात है, देखना चाहिए। लेकिन मध्य प्रदेश की फिल्म कब अच्छी होगी, यह सरकार बताए।
Comments (0)